[ad_1]
झज्जर के महिला थाने में आए लोगों से बातचीत करती सोनिया अग्रवाल।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल शुक्रवार को झज्जर पहुंची। यहां उन्होंने महिला थाने का दौरा किया। उन्होंने महिला थाने का निरीक्षण किया और थाने में मौजूद पुलिस के सभी कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिया हैl महिला आयोग की उपाध्यक्ष
.
इस मौके पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि आज झज्जर शहर के महिला थाना और दुलीना जेल का दौरा किया है। महिला थाने में आए शिकायतकर्ताओं से भी बातचीत की है। उनसे जाना कि महिला थाने की टीम ने आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई की और आपके प्रति उनका व्यवहार कैसा था तो सब की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स आया है।
महिला थाने में पौधा लगाती उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल।
महिला थाने में एक महिला का उसके पति के साथ लड़ाई-झगड़े का केस आया हुआ था। जिसमें मैंने दोनों पक्षों से मुलाकात की और प्रयास किया कि इनका घर बस जाए l सोनिया अग्रवाल ने इज्जर के महिला थाने में पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाओ का भी संदेश दिया है l
[ad_2]
Source link