[ad_1]
ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सड़कों के चौड़े कम होने की वजह से जाम से अब नहीं जूझना पड़ेगा। एफएमडीए ग्रेटर फरीदबाद के चार प्रमुख चौक और सड़कों को चंडीगढ़ की तर्ज पर संवारेगा।
ग्रेटर फरीदाबाद में 28 से अधिक सोसाइटियों में करीब एक लाख परिवार लोग रह रहे हैं। इसके अलावा करीब 35 सोसाइटी को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। हर वर्ष यहां लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां के चौक-चौराहों पर वाहनों की भीड़ लगी रहती है। आने वाले समय में वाहनों की संख्या कई गुना अधिक होने की संभावना है।
फरीदाबाद में 50 गज तक जमीन की रजिस्ट्री करा सकेंगे लोग, नियम में बदलाव
ऐसे में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने भविष्य में चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से निपटने योजना बनाना शुरू कर दी है। इसके तहत पहले चरण में चार प्रमुख चौक पर जंक्शन बनाया जाएगा। अर्थात उन चौराहों का चौड़ीकरण होगा। इन सभी चौरहों पर हाईमास्क लाइटें लगाई जाएंगी ताकि पूरे इलाके में रोशनी हो सकें। एफएमडीए ने इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करके जारी भी कर दिया है। इसमें करीब 4.20 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
बदले नजर आएंगे यह चौक
एफएमडीए अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के तौर ग्रेटर फरीदबाद स्थित अमौलिक चौक, डीपीएस चौक, अडोर चौक और उपाध्याय चौक सेक्टर का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही चौक के यातायात को सुगम बनाया जाएगा। इन चौक पर स्लिप रोड बनाई जाएगी ताकि लाल बत्ती से दाएं या बाएं मुड़ने वाले लोगों को हरी बत्ती होने की प्रतीक्षा न करनी पड़े। इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएगी। वहीं चौक पर पौधे लगाकर हरा-भरा भी बनाया जाएगा। इसके अलावा उसे पशुओं से बचाने के लिए चारों तरफ रेलिंग भी लगाई जाएगी।
सेक्टर के लोगों को राहत मिलेगी
एफएमडीए अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी को सेक्टर 70 से 88 की तरफ जाना हो या फिर सेक्टर 79 से 80 की तरफ जाना हो तो इन्हीं चौक से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में इन चौराहों पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। यही नहीं चौराहों पर स्लिप रोड भी नहीं है। इसके अलावा कई चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगी है, लेकिन उसे ठीक तरीके से लगाने की जरूरत है। इसे देखते हुए एफएमडीए ने इन चार जंक्शन को बेहतर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है।
चंडीगढ़ में चौराहों की खासियत
● चौराहों की ट्रैफिक चालू हालत में हैं
● सड़कों पर स्लिप रोड बनी हुई है
● सड़कों के दोनों ओर पौधे लगे हुए हैं
● उचित दूरी पर जेब्रा क्रॉसिंग बनी हुई
● जाम से बचाव के व्यापक इंतजाम
एफएमडीए के एसीईओ पार्थ गुप्ता ने कहा, ”ग्रेटर फरीदाबाद के चार चौक पर स्लिप रोड बनाई जाएगी, हाई मास्ट लाइटें और चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक लाइट को दुरुस्त किया जाएगा। इससे लोगों का आवागमन भी बेहतर होगा।”
[ad_2]
Source link