रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के शांतिनगर बस्ती में जर्जर सरकारी बावली मौत का कुआ बनती जा रही है। बावली में पल रहे मगरमच्छ ने अब तक लगभग आधा दर्जन पालतू पशुओं को अपना निवाला बना लिया है। फिर भी सम्बन्धित विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।बीते मंगलवार को बावली के मगरमच्छ ने पानी पीने गए एक जर्सी गाय के बछड़े को अपना निशाना बना लिया।पीड़ित पशु पालक काशीनाथ गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को उसका बछड़ा बावली के किनारे चारा चर रहा था भीषण गर्मी में प्यास लगने पर बछड़ा अपनी प्यास बुझाने बावली में उतरा इसी दौरान घात लगाए मगरमच्छ ने हमला कर उसे गहरे पानी मे खीच लिया।पीड़ित पशु पालक को इसकी जानकारी अगले दिन सुबह हुई जब बछड़ा पानी मे उतराया हुआ मिला पीड़ित ने बताया कि अब तक लगभग आधा दर्जन पालतू पशु उक्त मगरमच्छ का निवाला बन चुके हैं यह गनीमत ही है कि अब तक कोई इंसान उसकी चपेट में नही आया है वरना बड़ा हादसा हो सकता है क्यों कि बावली के बगल में ही एक प्राथमिक विद्यालय भी है जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं । पीड़ित पशु पालक काशी नाथ गुप्ता ने बताया कि उक्त बावली से मगरमच्छ को हटाने के लिए उन्होंने एसडीएम दुद्धि वन क्षेत्राधिकारी जरहां स्थानीय लेखपाल स्थानीय पशु चिकित्साधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान तक से गुहार लगाई लेकिन किसी ने समस्या को गंभीरता से नही लिया किसी ने संसाधनों का अभाव जताया तो किसी ने दूसरे विभाग का मामला बताते हुए फोन काट दिया। उधर रेंजर जरहा राजेश सिंह ने कहा कि बावली से पानी निकलवा दिया जाए तो हम एक्सपर्ट टीम बुला कर मगरमच्छ को हटा सकते हैं।
बहरहाल सरकारी व्यवस्था से त्रस्त आकर अंततः ग्रामीणों ने कमान अपने हाथ मे लेकर बावली से पानी हटाने के बारे जुगत लगाना शुरू कर दिया है ।