[ad_1]
झोझू कलां बिजलीघर में धरना देते रामबास के किसान।
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव रामबास के किसानों में बिजली किल्लत की समस्या को लेकर रोष बना हुआ है। शुक्रवार को किसान पहले गांव में एकत्रित हुए व उसके बाद झोझू कलां बिजलीघर पहुंचे। वहां किसानों ने धरना देकर रोष जताया। उन्होंने लाइनमैन पर भी मनमान
.
बिजली निगम के अधिकारियों ने किसानों को मंगलवार तक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद वे शांत हुए और धरने से उठकर गांव लौट गए।
झोझू कलां बिजलीघर पहुंचे रामबास निवासी नवीन ढिल्लों, राजेंद्र सिंह नंबरदार, नफे सिंह, चंद्रवेश, पवन कुमार, सुमित कुमार, नृपेंद्र, सोमबीर, सतेंद्र सिंह आदि ने कहा कि उनके खेतों में बिजली आपूर्ति की लाईन चंदेनी बी सुचारु रूप से नहीं चलने के कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लाइन सही ढंग से नहीं चलने के कारण खेतों में कपास, ज्वार, बाजर व सब्जियों की फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। जिससे भीषण गर्मी के मौसम में फसलें खराब हो रही हैं।
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस लाइन पर तैनात दो लाइनमैन हैं लेकिन वे उनकी बात नहीं सुनते और अपनी मनमानी करते हैं। उन्होंने बताया कि जब भी लाइन में फाल्ट होने पर फोन करते हैं तो कभी फोन नहीं उठाते तो कभी कहते हैं कि उनकी ड्यूटी शाम पांच बजे ही तक ही है।
किसानों ने बताया कि लाइन के फाल्ट को ठीक करने की बजाय लाइन के मेन जंफर काट दिए जाते हैं और दो-तीन दिन तक संभाला भी नहीं जाता। इसके चलते इस दौरान उनका सिंचाई कार्य पूरी तरह से बाधित रहता है। किसानों ने बिजलीघर में धरना देकर रोष जताते हुए बिजली लाइन को सुचारु रूप से चालू करने व दोनों लाइनमैन को बदलने को मांग की है।
किसानों ने बताया कि बिजली निगम के एसडीओं ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आगामी मंगलवार तक उनकी समस्या का समाधान कर बिजली लाइन को सुचारु रूप से चालू करवा दिया जाएगा। वहीं रामबास के किसानों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी कड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है
[ad_2]
Source link