[ad_1]
मेडिकल कॉलेज
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 95 एकड़ के दायरे में फैले कैंपस की सुरक्षा के लिए सिर्फ 20 कर्मचारी हैं। इनमें 10 चौकीदार हैं और 10 सुरक्षा गार्ड हैं। कर्मचारी कम होने की वजह से कैंपस के हर कोने में सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंच पाता।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि 36 सिक्योरिटी गार्ड के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी। ये सुरक्षा गार्ड पूर्व सैनिक होंगे। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज कैंपस में विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी रहते हैं।
इन्हें डीएम कार्यालय की ओर से आवास आवंटित किए जाते हैं। इनके आने-जाने से भी सभी गेट खुले रहते हैं। प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे विभागों को आवास आवंटन के मामले में कॉलेज प्रबंधन से भी नहीं पूछा जाता। दूसरे विभागों के लोग कैंपस का अनुशासन भी नहीं मानते हैं। इससे आए दिन झगड़े की नौबत रहती है।
[ad_2]
Source link