[ad_1]
बिजली के तार के फाल्ट को सही करती निगम की टीम।
भीषण गर्मी और अंधेरी रात के बीच सवाई माधोपुर के पुराने शहर में बिजली आपूर्ति बैरन बन गई गई। यहां रात 11.30 बजे 1.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जिससे शहरवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
.
बीती रात को बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों की नींद में खलल पड़ गया। इस दौरान लोग अपने घरों के बाहर और छतों पर बिजली सप्लाई करने का इंतजार करते रहे है। इसी बीच यहां रात को करीब 2 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों के साथ छोटे बच्चे खासे परेशान दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार पुराने शहर में बिजली की बड़ी लाइन का तार टूट गया था। जिसके बाद कारण यहां पर बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली निगम के JEN धीरज कुमार ने बताया कि बीती रात अचानक बिजली का तार टूट गया गया। जिसकी सूचना पर निगम की टीम मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर टीम ने नया तार बिछाया। इस दौरान अंधेरे के चलते निगम की टीम को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यहां नया बिजली का तार बिछाया गया। जिसके बाद बिजली सप्लाई का चालू करवाया गया। यहां दो घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
[ad_2]
Source link