[ad_1]
हिसार से अचानक दो स्टूडेंट्स लापता हो गए। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश किया मगर कहीं सुराग नहीं लगा। हिसार कैंट के सातरोड़ कलां की विजय विहार कॉलोनी में रहने वाला जयवीर घर आर्मी की तैयारी के लिए एकेडमी जाने के लिए 31 मई को निकला था मगर जयवीर ना
.
वहीं सिविल लाईन थाना में स्टूडेंट के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। मगर शिकायत दर्ज करवाने के कुछ ही घंटे बाद स्टूडेंट अपने आप ही रिश्तेदारों के यहां लौट आया और परिवार वालों को इसकी सूचना दी। सूर्या बवानीखेड़ा के गांव दौलतपुर का रहने वाला है। वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (HAU) से बीटेक एग्रीकल्चर थर्ड ईयर का छात्र है। जयवीर 6 जून से लापता था। परिवार वाले रिश्तेदारी में ढूंढते रहे और उसके दोस्तों से संपर्क साधा मगर कहीं सुराग नहीं लगा। थक हारकर परिजन पुलिस से मदद मांगने पहुंचे।
सिविल लाईन थाने में मुकलान गांव के रहने वाले संजय ने शिकायत दर्ज करवाई की उसका भतीजा लापता हो गया है। इसके कुछ घंटे बाद ही सूर्या कैमरी रोड पर अपने रिश्तेदारों के घर लौट आया।
आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है जयवीर
हिसार कैंट के रहने वाले जयवीर के पिता नरेश जांगड़ा ने बताया कि जयवीर उनका बड़ा बेटा है। वह 31 मई को दोपहर 12:20 बजे घर से एकेडमी (आर्मी डिफेंस) के लिए, जो कि सिवानी में है वहां जाने के लिए निकला था और उसके जाने के 5-6 दिन बाद एकेडमी से फोन आया कि जयवीर को भेज दो। इसके बाद परिजनों को पता चला कि जसवीर एकेडमी नहीं पहुंचा है।
जयवीर को कॉल की और मैसेज किए पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद भांजे अनिल ने जयवीर को 6 जून कॉल की तो उसने जवाब दिया कि वह सिवनी अकेडमी में है और उसके बाद अगले दिन से न फोन उठा रहा न कोई मैसेज का जवाब दे रहा है। जयवीर का फोन भी बंद आ रहा है। बस वॉट्सऐप पर मैसेज और फोन जा रहा है पर कोई जवाब नहीं दे रहा। जयवीर के पिता ने पुलिस से मदद मांगी है। उनको शक है जयवीर किसी मुसीबत में हो सकता है।
आर्मी भर्ती का टेस्ट क्लीयर कर चुका है जयवीर
पिता नरेश ने बताया कि जयवीर आर्मी भर्ती का टेस्ट क्लीयर कर चुका है। अब उसका फिजिकल टेस्ट होना है। इसकी तैयारी के लिए जयवीर सिवानी में एकेडमी के लिए गया था। पिता ने बताया कि जयवीर होनहार लड़का है और वह आर्मी में भर्ती होना चाहता है। पिता ने बताया कि उसकी बेटी का ऑपरेशन था इस कारण वह उसमें व्यस्त थे जिस कारण जयवीर की तरफ उनका ध्यान नहीं गया। जयवीर हमेशा अकेले की सिवानी एकेडमी के लिए जाता था।
[ad_2]
Source link