[ad_1]
अमर उजाला फाउंडेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आपके रक्त की एक यूनिट से चार मरीजों की जान बचेगी। ऐसी मानव सेवा के लिए बढ़ाइए कदम और करिए रक्तदान। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आज (14 जून) को रक्तदान शिविर लगा रहा है। शिविर अमर उजाला कार्यालय गुरु का ताल, एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक और जिला अस्पताल ब्लड बैंक में लगेगा। रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
एक डोनर कार्ड भी मिलेगा, जिससे जरूरत पर अपने मरीज के लिए बिना रक्तदान किए एक यूनिट ब्लड प्राप्त कर सकते हैं। एसएन ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू चौहान ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। सात दिन में रक्त और 90 दिन में आयरन की पूर्ति हो जाती है।
यहां लगेगा शिविर
– अमर उजाला कार्यालय, गुरु का ताल सिकंदरा : सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक।
– एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक : सुबह 8 से शाम 6 बजे तक।
– जिला अस्पताल ब्लड बैंक : सुबह 8 से शाम 6 बजे तक।
ये कर सकते हैं रक्तदान :
– 18-65 साल के स्वस्थ महिला-पुरुष
– 12.6 जीएल/डीएल हीमोग्लोबिन हो
– 45 किलो से अधिक वजन हो
– रक्तदान किए 3 महीने पूरे हो गए हों
– इंसुलिन न लेने वाले मधुमेह के मरीज
[ad_2]
Source link