[ad_1]
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की आईटीआई प्रिंसिपल के लिए पिछले साल आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट तो घोषित कर दिया, लेकिन अब तक कोई प्रक्रिया आगे ही नहीं बढ़ी। अब अभ्यर्थी आयोग के चक्कर काट रहे हैं। इसके लिए जो शेड्यूल तय किया गया था उसका ही पाल
.
एमपीपीएससी द्वारा आईटीआई प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर और फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन पिछले साल सितंबर में किया गया था। यह स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अंतर्गत के पद थे। कैलेंडर के हिसाब से चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू इस साल अप्रैल में आयोजित होना थे। लेकिन, अब तक आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को कोई जानकारी नहीं दी गई है।
650 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था… अब कर रहे प्रक्रिया पूरी करने की मांग
इस परीक्षा में करीब 650 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इसमें डिप्टी डायरेक्टर ग्रेड वन की पोस्ट है। अभ्यर्थी राजेंद्र चौहान के मुताबिक जो भी इस परीक्षा में चयनित हुए थे, वे लंबे समय से इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया के पूरा होने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब वे अधर में लटके हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब आयोग अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर रहा है तो इसके क्यों नहीं किए जा रहे। अभ्यर्थियों के मुताबिक उन्होंने अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज भी दे रखे हैं, लेकिन इनकी अब तक जांच क्यों नहीं की गई। इसमें परेशान तो अभ्यर्थियों को होना पड़ रहा है।
वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट भी भेज चुके
अभ्यर्थियों ने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर तक डाॅक्यूमेंट भी भेज दिए थे, लेकिन लगभग आधा जून गुजर जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही। यह परीक्षा 198 पदों के लिए हुई थी। डॉक्यूमेंट भेजने के बाद एक लिस्ट जारी होती है, कि किसके डॉक्यूमेंट रिजेक्ट हुए हैं और किसके स्वीकृत हुए हैं। लेकिन, यह लिस्ट भी जारी नहीं की गई। इसके बाद इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं। इसमें 37 पद ग्रेड ए और 161 पद ग्रेड बी के थे। अब अभ्यर्थी प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।
विभाग से पत्राचार किया है
इसमें से कई पदों के लिए अनुभव मांगा गया था। अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित विभाग ही करेगा। यह कि अनुभव प्रमाण पत्र सही हैं या नहीं। इस संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार भी किया गया है। जैसे ही अनुभव प्रमाण पत्र की जांच होने के बाद हमें रिपोर्ट मिलेगी, आगे की प्रक्रिया करेंगे।
डॉ.रवींद्र पंचभाई, ओएसडी, पीएससी
[ad_2]
Source link