[ad_1]
गुरुवार की शाम को तेज रफ्तार वाहन अचानक ही पलट गया, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर चोट आई है, जिंन्हें कि इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना उस समय हुई जब खितौला से पिकअप वाहन कुछ लोगों को
.
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन क्रमांक MP20-GB-6705 जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था, तभी खितौला के पास पानउमरिया मार्ग शरदा के पास सड़क पर एक जंगली जानवार चीतल आ गया जिसको बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में मौजूद तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल है, घायलों को सबसे पहले सिहोरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही खितौला थाना टीआई संगीता सिंह और उनका स्टॉफ मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतकों को सिहोरा अस्पताल के मरचूरी में रखा गया। जिनका पोस्टमार्टम शुक्रवार को सुबह किया जायेगा।
सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने जानकारी में देते हुए बताया कि, गुरुवार की रात अचानक पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 20 जीबी 6705 जबलुपर से पान उमरिया सड़क मार्ग पर पहुंचा तो अचानक चीतल के सामने आ जाने से सीधी उससे भिंडत हो गई , जंगली जानवर को बचाने में पिकअप वाहन भी सड़क किनारे उछलकर जा गिरा और पलट गया। घटना में जंगली जानवर चीतल सहित तीन लोंगो की मौत हो गई। वहीं वाहन के भी परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिकअप वाहन किसका था और लोडिंग गाड़ी में सवारी किसके कहने पर ले जाई जा रही थी।
मृतकों के नाम इस प्रकार है
1, आदिक सिंह पिता, उम्र 50 वर्ष, निवासी सिलोड़ी।
2, सुकरत सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी महगवा
3, ओम प्रकाश,उम्र 53 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 3 सिहोरा
हादसे की जानकारी मिलते ही सिहोरा विधानसभा के विधायक संतोष बरकड़े घायलों को देखने के लिए देर रात सिहोरा अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों को उन्होंने निर्देश दिए कि घायलों का समुचित इलाज किया जाए। घटना को लेकर उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां पर जंगली जानवर दिन ढलते ही सड़क पर आ जाते है, जिस वजह से ये हादसा हुआ है। मृतकों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री से बात की गई है। सभी घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज करवाया जा रहा है। घायलों की हर तरह से मदद की जा रही है।
[ad_2]
Source link