[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
वृंदावन में प्रस्तावित बांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण के लिहाज से प्रशासन ने तय किया है कि अभी बांकेबिहारी मंदिर की परिधि (5.65 एकड़) में कोई भी सरकारी निर्माण कार्य नहीं होगा। निजी निर्माण कार्य की अनुमति पर भी रोक लगाई गई है। मंडलायुक्त और डीएम के बीच हुई वार्ता के बाद इस पर सहमति बनी है। इसके पीछे मंशा यह है कि कॉरिडोर निर्माण के दौरान फिर से तोड़ने से बचने के लिए नए निर्माण न किए जाएं।
वृंदावन में वर्तमान बांकेबिहारी मंदिर की 5.65 एकड़ परिधि में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर बनना प्रस्तावित है। हाईकोर्ट ने इसके निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। राज्य सरकार इसके लिए 150 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव भी पास कर चुकी है। चुनावी आचार संहिता के चलते इस पर अभी तक कोई काम नहीं हो पाया। मगर, अब आचार संहिता हट चुकी है। ऐसे में प्रशासन इसको लेकर अलर्ट हो गया है। मगर, अभी शासन की निर्माण संबंधी गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link