[ad_1]
डीएसपी गुरविंदर को दिया ज्ञापन।
हरियाणा के कैथल में सिख युवक सुखविंदर सिंह को खालिस्तानी कह हमला करने के मामले में अब शिरोमणि अकाली दल (बादल) हरियाणा ने भी युवक को समर्थन दिया है।
.
इससे पहले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी युवक के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। गिरफ्तारी न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है।
शिअद ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इस मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल (बादल) हरियाणा ने गुरुवार को गुरुद्वारा नीम साहिब में बैठक की। इस मौके पर प्रधान सरदार शरणजीत सिंह सौथा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सिख समाज के युवक के साथ पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्टी ने एक 10 सदस्यों की कमेटी बनाई है। इस 10 सदस्य कमेटी में अकाली दल के सदस्य, किसान नेता व सिख संगत के लोग शामिल रहेंगे। यह कमेटी अब कानूनी रूप से लगातार युवक को न्याय दिलाने के कार्य करेगी।
युवक की जान बचाने वाले राजू को किया सम्मानित।
10 सदस्य कमेटी का किया गठन
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत का मामला भी यही दिखता है कि किस प्रकार से एक सिख समुदाय की लड़की के ऊपर आरोप लगाए गए। एसजीपीसी अमृतसर के सीनियर उप प्रधान हरभजन सिंह मसाणा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस काफी धीमी गति से कार्रवाई कर रही है। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसीलिए उन्होंने सिख संगत की बैठक कर फैसला लिया है कि 10 सदस्य कमेटी इस मामले में हस्तक्षेप करके कानून लड़ाई लड़ेगी।
[ad_2]
Source link