[ad_1]
नई दिल्ली45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल R 1300 GS लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि बाइक 200kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। लग्जरी और प्रीमियम टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने बाइक को किट और उपकरणों के आधार पर 5 वैरिएंट में पेश किया है।
बाइक लाइट व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, ट्रॉफी और 719 में अवेलेबल है। ये वैरिएंट उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में अलग-अलग हैं, जैसे ट्रिपल ब्लैक 2 में डायनामिक सस्पेंशन हैं, जो रुकने पर खुद ही नीचे चला जाता है। टॉप-स्पेक वैरिएंट 719 में मिल्ड लीवर और इंजन केस जैसे उपकरण हैं।
बीएमडब्ल्यू R1300 GS : प्राइस और अवेलेबलिटी
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.95 लाख रुपए रखी गई है, जो मौजूदा R 1250 GS बाइक की शुरुआती कीमत से 40,000 रुपए ज्यादा है। बाइक को कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई यूनिट) के रूप में खरीदा जा सकेगा।
इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होगी। भारतीय बाजार में GS का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लाइन-अप (₹21.48 लाख – ₹31.48 लाख), हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल (₹24.64 लाख) और ट्रायम्फ टाइगर 1200 GT प्रो (₹19.19 लाख) से है।
[ad_2]
Source link