[ad_1]
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. प्रदीप विजयन का निधन हो गया है. एक्टर ने ‘थेगिडी’ और ‘हे! सिनामिका’ सहित कई फिल्मों में विलेन और कॉमेडी एक्टर के तौर पर काम किया था. वे बुधवार 12 जून को अपने घर पर मृत पाए गए. जब दो दिनों तक एक्टर की कोई खबर नहीं मिली, तो उनके दोस्त प्रभाकरन उन्हें देखने के लिए घर पहुंचे. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.
एक्टर प्रदीप की शादी नहीं हुई थी. वे चेन्नई के पलवक्कम में शंकरपुरम फर्स्ट स्ट्रीट में अकेले रहते थे. उन्होंने हाल में सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की शिकायत की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई बार फोन करने के बावजूद जब प्रदीप से कोई जवाब नहीं मिला, तो उनके एक दोस्त उन्हें देखने उनके घर पहुंचे, जहां वे मृत पाए गए. एक्टर की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजी जा चुकी है. पुलिस ने मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
(फोटो आभार: X@Itsmesoundarya)
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा शव
प्रदीप के दोस्त ने पुलिस को बताया कि एक्टर के घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद एक्टर ने दरवाजा नहीं खोला, तो दोस्त को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस ने फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर घर का दरवाजा तोड़ा. एक्टर घर पर मृत मिले. उनके सिर पर चोट का निशान था. पुलिस पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल ले गई.
सिर पर मिले चोट के निशान
आशंका जताई जा रही है कि प्रदीप की मौत दो दिन पहले सिर पर चोट लगने और दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. हालांकि, पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही निधन की स्पष्ट वजय का खुलासा हो पाएगा. एक्टर के फैंस और करीबी सोशल मीडिया पर कमेंट करके दुख और हैरानी जता रहे हैं. वे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Tags: Entertainment news., South cinema News
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 16:49 IST
[ad_2]
Source link