[ad_1]
आवारा श्वानों का 9 साल के बच्चे पर अटैक।
वाटर कूलर से पानी भरने जा रहे 9 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में मासूम के पैर में घाव लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे मासूम को कुत्तों से छुडवाया। घटना नयापुरा क्षेत्र के नागा जी के बाग इलाके की है। घटना वहां स्थित
.
हमले में मासूम के पैर में घाव लगे।
डेयरी बूथ संचालक विक्रम ने बताया कि घटना दोपहर 4 बजे के आसपास की है। नागाजी का बाग के सामने वाटर कूलर लगा है। 9 साल का बालक वाटर कूलर से पानी भरने आया था। उसी दौरान तीन आवारा कुत्ते उसपर टूट पड़े। उसे नीचे गिरा दिया। मासूम के पैर में काट लिया। उसी दौरान डेयरी बूथ पर कुछ लोग (ग्राहक) थे। वो मदद के लिए दौड़े कुत्तों को भगाया। कुत्तों के हमले से मासूम के पैर से खून बहने लगा। मासूम को बैठाकर उसकी ड्रेसिंग की,पट्टी बांधी। 9 साल का कौशल तालेड़ा का रहने वाला है।जो उसकी दादी के पास आया था। दादी नयापुरा इलाके में गन्ने का ठेला लगाती है। दोपहर में कौशल पीने के लिए ठंडा पानी भरने नागाजी का बाग इलाके में आया था। मासूम को परिजन तालेड़ा ले गए।विक्रम ने बताया कि इस इलाके में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते है। जो यहां आने जाने वालों लोगों पर हमला करते है। शिकायत के बाद भी निगम कोई कार्रवाई नहीं करता।
[ad_2]
Source link