[ad_1]
जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने गुरुवार को टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक आर के सिंह के साथ एक बैठक की। दो घंटे तक चले इस बैठक में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, जलापूर्ति, बस्तियों में बिजली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर वार्ता हुई।
.
बैठक में यह तय हुआ कि भुइयांडीह, नंदनगर इलाके में जुलाई और लालभट्टा, बाबुडीह में जुलाई के अंतिम सप्ताह से पेयजल कनेक्शन के लिए फार्म वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही ये भी तय किया गया कि जोजोबेड़ा बस्ती, नीलकंठ अपार्टमेंट एवं अन्य अपार्टमेंट में 15 जुलाई से पेयजल कनेक्शन का फार्म वितरण किया जाएगा.
वार्ता में यह बात सामने आई कि बागुनहातु क्षेत्र में जुस्को बिजली देने के लिए नशामुक्ति केन्द्र के समीप सब स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है जो 2 महीने के भीतर तैयार हो जाएगा। उसके उपरांत बस्तियों में नेटवर्क बिछाकर घरों में कनेक्शन देने का काम शुरू हो जाएगा। बैठक में बताया गया कि मोहरदा, मुराकाटी और आस्था क्षेत्र में जुस्को बिजली देने के लिए केबुल बिछाने का काम प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही सब स्टेशन निर्माण के लिए टेल्को सीवेज प्लांट, समीप रमनी काली मंदिर के पास स्थल का भी चयन हो गया है। एक-दो दिनों में टाटा मोटर्स से अनापत्ति प्रमाण -पत्र मिलते ही मोहरदा क्षेत्र के लिए सब स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वहीं गोलमुरी, विजयनगर मंदिर के समीप खाली भूखंड पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मोहरदा, फेज 2 पर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। फेज 1 के बचे इलाकों में लगभग 6 किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी होगा। फेज 2 में भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी में पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा जिससे ऊँचाई पर बसे घरों में जलापूर्ति संभव हो सकेगा।
विधायक सरयू राय ने पूरे शहर की साफ- सफाई कार्य को दुरुस्त करने के लिए जुस्को के माध्यम से करवाने का प्रस्ताव दिया, जिसे महाप्रबधंक ने सहमति जताते हुए आश्वस्त किया कि जुस्को इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है।
[ad_2]
Source link