[ad_1]
जयपुरिया हॉस्पिटल परिसर में खुली सोनोग्राफी जांच की प्राइवेट लैब।
सरकार मरीजों को फ्री जांच, दवाइयां और इलाज की सुविधा भले ही दे रही हो, लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों को निजी जांच केन्द्र (लैब) पर जाना पड़ रहा है। स्थिति ये हो गई कि हॉस्पिटल परिसर में ही प्राइवेट लैब खुल गई। वह
.
जयपुर के जयपुरिया हॉस्पिटल में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यहां पहले दवाइयों के काउंटर खोले गए और अब जांच सेंटर भी खुल गए। यहां सोनोग्राफी जांच के लिए नया काउंटर शुरू हुआ है। इसमें आरजीएचएस से निर्धारित दरों पर जांच की जा रही है।
जबकि सरकार की ओर से मरीजों को हॉस्पिटल में ही सोनोग्राफी की जांच सुविधा दी जाती है। इसके लिए हॉस्पिटल में 3 सोनोग्राफी मशीन लगी है। सूत्रों का कहना है कि ये जांच लैब हॉस्पिटल के ही एक डॉक्टर के किसी करीबी की है। लाभ देने के उदेश्य से दुकान का आवंटन किया गया।
फैसिलिटी नहीं होने पर सरकार करती है एमओयू
हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि यूएसजी (सोनोग्राफी) सरकार के मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में शामिल है। अगर किसी हॉस्पिटल में इसकी सुविधा नहीं है तो सरकार या हॉस्पिटल प्रशासन प्राइवेट ऑपरेटर से एमओयू करके मरीजों को सुविधा देती है। अगर हॉस्पिटल में सरकार की तरफ से ही जांच की सुविधा उपलब्ध है। फिर प्राइवेट काउंटर खोलना गलत है। इसका मतलब ये है कि हॉस्पिटल प्रशासन मरीजों को प्राइवेट में जांच करवाने के लिए कह रहा है।
लाइफ लाइन को खत्म कर केन्टीन एरिया में किया शिफ्ट
हॉस्पिटल में कई ऐसी दवाइयां और सर्जिकल आइटम होते है, जो मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में शामिल नहीं है। वह दवाइयां और आइटम सरकार ही हॉस्पिटल परिसर में मरीजों को बहुत कम दरों पर उपलब्ध करवाती है। इसके लिए हर सरकारी हॉस्पिटल में लाइफ-लाइन स्टोर खोले गए है। इनका संचालन हॉस्पिटल की आरएमआरएस कमेटी चलाती है। लेकिन जयपुरिया हॉस्पिटल में इस लाइफ-लाइन स्टोर को ही खत्म कर दिया। उसे कैंटीन एरिया में शिफ्ट कर दिया, जहां दवाइयों का स्टॉक ही नहीं है।
डॉक्टर चलाते है प्राइवेट हॉस्पिटल, लैब
जयपुरिया हॉस्पिटल में वर्तमान में कार्यरत कुछ डॉक्टर्स जयपुर में ही स्वयं या हिस्सेदारी में निजी हॉस्पिटल और लैब संचालित करते है। इस कारण यहां कई मरीज जो दिखाने आते हैं। उनको उन डॉक्टरों के निजी हॉस्पिटल अथवा लैब में जाने के लिए स्टाफ कन्वेंस करते हैं।
[ad_2]
Source link