[ad_1]
लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन।
सिरसा में पानी और बिजली की समस्या को लेकर वीरवार दोपहर को चौपटा इलाके की 150 ढाणियों के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में जोरदार प्रदर्शन किया।
.
ग्रामीण महिलाओं ने मटके फोड़कर अपना रोष जताया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स उपायुक्त कार्यालय समक्ष तैनात रही।
35 दिन से धरने पर बैठे है ग्रामीण
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वे पानी और बिजली की समस्या को लेकर गांव जमाल में 35 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन जिला प्रशासन व सरकार ने उसकी कोई सुध नहीं ली। इस दौरान भीषण गर्मी के कारण एक किसान बीमार हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। कई किसान बीमार भी हो गए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
ढाणी ज्ञान सिंह के ग्रामीण हरी सिंह का कहना है कि गांव जमाल,ढुकड़ व बरुवाली से लगी 150 ढाणियों में पानी और बिजली की घोर समस्या है। जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी और बिजली हर नागरिक का मूल अधिकार है और सरकार उन्हें इस अधिकार से वंचित कर रही है।
मटके लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
समाधान नहीं होने तक प्रदर्शन रहेगा जारी
ग्रामीणों ने कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं करता उनका धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हुई। महिलाओं ने सिर पर खाली मटके रखकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मटके फोड़कर अपने रोष का इजहार किया। महिलाओं का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशान उन्हें हो रही है। उन्हें दूर दराज इलाके से पीने का पानी भरकर लाना पड़ रहा है। इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करे।
[ad_2]
Source link