मिलिन्द कुमार
दहेज और हत्या के मामले में पति समेत 3 पर मुकदमा दर्ज़
घोरावल सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के वीरकला मंदहा गांव में बीते 11 जून को विवाहिता प्रियंका की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के मायके से मिली तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि बीते मंगलवार को क्षेत्र के वीरकला मंदहा गांव में प्रियंका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मंगलवार को घटना की सूचना सुबह मिलने पर घटनास्थल पर जाकर छानबीन और पूछताछ की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
बुधवार की देर शाम इस मामले में मृतका प्रियंका के दादा रामकिशुन निवासी खोराडीह चंदनपुर थाना राजगढ़ मिर्जापुर की तहरीर पर मृतका के पति रमेश पाल, ससुर कल्लू तथा सास इंद्रावती निवासीगण वीरकला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामकिशुन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 4 वर्ष पूर्व उसकी पौत्री का विवाह घोरावल क्षेत्र के वीरकला मंदहा गांव के रहने वाले रमेश पाल के साथ हुआ था। दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसके पौत्री प्रियंका की हत्या कर दी गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।