[ad_1]
लियो सर्कल पर सड़क चौड़ी करते हुए।
शहर में संभाग मुख्यालय खुलने के बाद डेवलपमेंट की रफ्तार बढ़ने लगी है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन खुद इसका नेतृत्व कर रहे हैं। जो लगातार आए दिन अधिकारियों के साथ मिलकर सौंदर्यीकरण का प्लान तैयार कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। गुरुवार को नगर
.
चौराहों के रख-रखाव के लिए लियो शिक्षण संस्था को लियो सर्कल, गुर्जर महासभा को खाटु श्याम तिराहा, विप्र सेना-बांसवाड़ा को भंवरदीप वाटिका के समीप चौराहा, मुकेश पाटीदार (एच.पी. गैस) पाटीदार समाज को पटेल उद्यान और नफीस पेंट्स बोहरा समाज को नई आबादी गोल चौराहे आवंटित कर उनका रख-रखाव करने पाबन्द किया गया।इसी प्रकार प्रवेश द्वार स्थापित करने के तहत रतलाम रोड पर एनपीसीआईएल, जयपुर रोड पर गोविन्द गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी, डूंगरपुर रोड-मां त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर ट्रस्ट, उदयपुर रोड के लिए मयूर मिल तथा दाहोद रोड के लिए बांसवाड़ा सिन्टेक्स लिमिटेड को समन्वय स्थापित कर जिला कलेक्टर व सभापति को संयुक्त रूप से कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा नगर परिषद् बांसवाड़ा को नगरीय क्षेत्र में स्थित उद्यानों में फिसल पट्टी व झूले लगवाने तथा कागदी पिक-अप-वियर के बाहर स्थित दुकानों को नगर परिषद को टेकओवर करने के निर्देशित किया गया।
[ad_2]
Source link