[ad_1]
16 जून रविवार को यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर छात्रों को सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यूपीएससी परीक्षा के तहत NCRTC ने छात्रों की सुविधाओं के लिए एग्जाम वाले दिन ट्रेन की टाइमिंग को एक्सटेंड किया है।
.
यूपीएससी एग्जाम काे देखते हुए लिया निर्णय
16 जून रविवार को सिविल सर्विसेज का एग्जाम है। इसके मद्देनजर दिल्ली-गाजियाबाद-आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवाए प्रातः 08:00 बजे के बजाय सुबह 06:00 बजे से शुरू होगी। एनसीआरटीसी ने सिविल सर्विस परीक्षा के मेद्देनजर यह निर्णय लिया है, ताकि आरआरटीएस कॉरिडोर के आस-पास स्थित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को सहूलियत रहे।
नमोभारत ट्रेन के स्टेशन के पास कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद में साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं। नमो भारत के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचते हैं। रविवार को सामान्यत: ट्रेन सेवाए प्रात: 8 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक उपलब्ध रहती हैं पर 16 जून को नमो भारत ट्रेन सेवाए प्रात: 6 बजे से रात्री के 10:00 बजे तक उपलब्ध होंगी।
[ad_2]
Source link