[ad_1]
हरियाणा के भिवानी में बुधवार शाम को जिला योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया। भिवानी शहरी क्षेत्र के अंतर्गत भिवानी जोनपाल और कोंट पर योजनाकार विभाग ने अवैध कब्जा हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर बनी अनाधिकृत कॉलोनियों से
.
जिला योजनाकार विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अनधिकृत कॉलोनियों को हटाने के लिए शहरी क्षेत्र भिवानी के अंतर्गत गांव भिवानी जोनपाल और कोंट रोड़ से अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान तीन अवैध कॉलोनियों से लगभग छह एकड़ जमीन को जेसीबी मशीन से चार दीवारी, बिजली के खंभे व कच्चा रोड आदि को तोड़ा गया है।
इन कालोनियों में अवैध रूप से प्लाट काट कर बेचे जा रहे थे। अवैध निर्माण गिराने के दौरान अनेक लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन जिला योजनाकार विभाग टीम ने उनकी एक नहीं सुनी।
अवैध निर्माण गिराने के दौरान लोगों को समझाया गया कि वे प्लाटों की खरीद करते समय जमीन की पूर्णरूप से जांच करवाएं। अवैध रूप से कोई भी प्लाट न खरीदे और न ही निर्माण करे। उन्होंने कहा कि लोग अनुसूचित सड़कों व बाइपास की हरित पट्टी पर भी किसी प्रकार का अवैध निर्माण न करें।
डीसी ने कड़ी कार्रवाई के लिए आदेश
डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि अवैध रूप से निर्माण करना गैरकानूनी है और योजनाकार विभाग द्वारा किसी भी रूप से अवैध निर्माण की अनुमति नही दी जाएगी। डीसी ने अवैध निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
[ad_2]
Source link