[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अप्रैल के महीने में गोलीबारी हुई थी. लारेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. बीते एक महीने से मुंबई पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और आज एक्टर ने इस केस में अपना ऑफिशियल बयान दर्ज कराया है.
आज क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर पर जाकर उनका बयान दर्ज किया. एक्टर के साथ ही उनके भाई अरबाज खान ने भी बयान दिया. गौरतलब है कि सलमान खान के घर पर हुए हमले में किसी को भी चोट नहीं आई थी, लेकिन इस हमले के बाद से सलमान खान और उनके परिवार का हर सदस्य काफी सतर्क हो गया है.
सलमान खान पर इस जानलेवा हमले के बाद से उनकी और उनके परिवार की सिक्योरिटी कई गुना बढ़ा दी गई है. एक्टर पर मंडरा रहे इस खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी पहले से ज्यादा टाइट कर दी. सलमान की सेफ्टी को देखते हुए उनकी सिक्योरिटी पहले से ज्यादा बढ़ाकर Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है, क्योंकि वो सलमान को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं.
लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर क्यों हैं सलमान खान?
सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था जिसके बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक्टर से काफी नाराज हो गए हैं. ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी वह कई बार सलमान के मर्डर का प्लान बना चुका है. फिल्म ‘रेडी’ की शूटिंग के वक्त भी सलमान पर जानलेवा हमला हुआ था, एल्किन एक्टर बाल-बाल बच गए थे.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:47 IST
[ad_2]
Source link