[ad_1]
फतहसागर की पाल पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा पुलिस बैंड की टीम के साथ।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आज उदयपुर में विविध आयोजन हुए। शाम को फतहसागर की पाल पर शाम सझी जिसमें पुलिस बैंड से राष्ट्रभक्ति गीतों की स्वरलहरियों ने समा बांध दिया। फतहसागर झील के पानी की लहरों और ठंडी हवाओं के बीच शहरवासियों ने भी देशभक्ति गीतों
.
पुलिस दिवस समारोह 2024 के अवसर पर आमजन व युवाओं के पुलिस से जुड़ाव और पुलिस को नजदीक से समझने के लिए शाम को फतहसागर की पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की शाम जमी। इसमें पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा, उदयपुर एसपी योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाडा शामिल हुए।
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारी
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा अंजना सुखवाल सहित जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इसमें बाहरी संख्या में आमजन और उदयपुरवासियों ने शरीक होकर पुलिस बैंड द्वारा पेश की गई।
दूसरी तरफ शाम को ही पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महानिरीक्षक पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या पर पुलिसकर्मियों के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के 41 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
फतहसागर की पाल पर जमी शाम में पुलिस अधिकारी और कलेक्टर
इससे पहले दिन में पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में सरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। परेड कमाण्डर संचित पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने सलामी दी। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर अजयपाल लांबा ने परेड की सलामी ली गई। लांबा और एसपी गोयल ने उत्कृष्ट सेवाओं व सराहनीय कार्य के लिए 44 पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
पुलिस दिवस पर फतहसागर की पाल पर सजी शाम में मौजूद अधिकारी।
इसमें 8 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 9 अति उत्तम सेवा चिन्ह, 11 उत्तम सेवा चिन्ह से तथा 7 पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया। रेंज के 5 पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त डीजीपी डिस्क अवार्ड दिया गया, यातायात व्यवस्था में सराहनीय कार्य करने वाले 04 पुलिस कर्मियों को तथा सहासिक व सराहनीय कार्य करने वाले 03 लोगो को भी सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन में परेड़ का आयोजन। फोटो : ताराचंद गंवारिया
समारोह में पुलिस अधिकारी को सम्मानित करते हुए।
समारोह में सम्मानित करते हुए।
समारोह में सम्मानित करते हुए।
साजिद और राहुल का भी सम्मान किया
भूपालपुरा थाना सर्कल में जैनम ज्वेलर्स के मालिक की हत्या व लूट की घटना को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों ने जब मोहम्मद साजिद पर फायरिंग कर उसकी स्कूटी छीनने का प्रयास किया जिस पर साजिद ने बिना अपनी जान की परवाह किये बदमाशों का विरोध किया। वहां पर राहुल पुत्र बाबुलाल गायरी द्वारा इस घटना को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों को पकड कर पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस प्रदर्शनी का महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर व जिला पुलिस अधीक्षक, ने निरीक्षण कियाइस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें 32 युनिट बल्ड डोनेट किया गया तथा पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया।
चित्रकूट नगर में सीआईडी जोन की और से पौधरोपण करते हुए
सीआईडी जोन की और से पौधरोपण
इधर, इस खास दिन सीआईडी जोन उदयपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज चित्रकूट नगर में कार्यालय के लिए आवंटित भूमि पर पौधरोपण किया। वहां पर सीआईडी स्टाफ द्वारा करीब 100 पौधे लगाए गए। इस दौरान सीआईडी जोन उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह, उप अधीक्षक डूंगर सिंह, उप अधीक्षक चेतना भाटी कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस खास दिन पर उदयपुर के हाथीपोल पुलिस थाने की और से थाने के भवन पर की गई सजावट ने सबको अपनी तरफ खींचा
रक्तदान शिविर में रक्तदान करता पुलिसकर्मी
[ad_2]
Source link