[ad_1]
गहलोत राज में बने 17 नए जिलों और 3 नए संभागों का भजनलाल सरकार रिव्यू करवाएगी। गहलोत राज में बने कई छोटे जिलों पर संकट आ सकता है। नए जिलों के रिव्यू के लिए उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के संयोजन में कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई है। इस कैबिनेट सब कमेटी म
.
मंत्रियों की यह कमेटी गहलोत राज में बनाए गए नए जिलों और संभागों का रिव्यू करेगी। जिन नए जिलों पर कांग्रेस राज में सवाल उठे थे, उन्हें खत्म करने या जारी रखने पर यह कमेटी अपनी सिफारिशें सरकार को देगी। कैबिनेट सब कमेटी बनाने के बाद नए जिलों के जारी रहने पर एक बार के लिए सवालिया निशान लग गया है।
इन जिलों का होगा रिव्यू
गहलोत सरकार ने 19 नए जिले बनाए थे, इनमें जयपुर और जोधपुर पहले से थे। नए जिलों में अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, खैरथल, ब्यावर, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, डीडवाना, सलूंबर , दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं।
तीन संभाग: बांसवाड़ा, पाली और सीकर को संभाग बनाया था।
आखिरी बजट में घोषणा की थी, कई जिलों पर विवाद हुआ था
गहलोत सरकार ने आखिरी बजट में 19 नए जिलों की घोषणा की थी। पहले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण जिलों की घोषणा हुई थी। इस पर पर विवाद हो गया था। लोगों को दक्षिण-उत्तर में बांटना ठीक नहीं लगा। सरकार ने बाद में बीच का रास्ता निकालते हुए इन जिलों का नाम जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें…
राजस्थान में 19 नए जिले बने, अब 50 हुए:जयपुर-जोधपुर के दो टुकड़े; पाली, सीकर, बांसवाड़ा संभाग बने
राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं। शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इन जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई। जयपुर और जोधपुर को बांटकर दो-दो जिले बनाए गए हैं। इनके नगर निगम क्षेत्र को जयपुर, जोधपुर और इससे बाहर वाली तहसीलों को जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण में शामिल किया गया है। (पूरी खबर पढ़िए)
19 नए जिले बनने से आपका क्या फायदा?:कांग्रेस को सियासी माइलेज मिलेगा या नहीं; क्या हो जाएगा क्राइम कंट्रोल, 50 जिलों का गणित
राजस्थान अब सबसे ज्यादा जिलों वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार जब बजट के जवाब में 19 जिलों की घोषणा की थी, तब सवाल उठे थे कि ये केवल घोषणा बनकर ही रह जाएंंगे। (पूरी खबर पढ़िए)
[ad_2]
Source link