[ad_1]
सिरसा जिले के साहुवाला प्रथम गांव में स्थित श्री बाबा रामदेवी मंदिर में चोर ने वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर में रखे दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से 4 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गया। चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
.
वारदात को अंजाम देने तीन युवक आए थे,दो युवक मंदिर के बाहर निगरानी रखने लगे और तीसरे ने वारदात की। थाना बड़ागुढ़ा पुलिस ने मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दानपात्र से चुराए पैसे
जानकारी के अनुसार गांव साहुवाला प्रथम में श्री बाबा रामदेव जी का मंदिर है। मंदिर के पुजारी पंडित सोहन लाल का कहना है कि 11 जून की शाम को वह मंदिर में गया तो दानपात्र का ताला टूटा पड़ा मिला और उसमें से 4 हजार रुपए की दान राशि गायब मिली। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो देखी तो इसमें चोरी की घटना कैद मिली। वीडियो देखने पर पता चला कि तीन युवक दोपहर को मंदिर में आए। इनमें से दो युवक वापस बाहर चले गए और निगरानी रखने लगे।
चोरी की घटना का फुटेज।
तीसरा युवक मंदिर के अंद गया और दानपात्र का ताला तोड़कर रुपए चुरा लिए। पुजारी सोहन लाल का कहना है कि उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। सोहन लाल का कहना है कि उसने सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को सौंप दी।
जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी सतबीर सिंह का कहना है कि पुजारी सोहन लाल के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में वारदात कैद मिली है और फुटेज के आधार पर शीघ्र ही चोरों की पहचान कर ली जाएगी। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link