[ad_1]
कालीमंगरी पर नजर आए तीन लेपर्ड, राहगीरों ने रुक कर देखा नजारा, दूर से कैमरे में कैद की तस्वीरें।
राजसमंद के कुंवारिया थाना सर्कल में काली मंगरी की चट्टानों पर आज तीन लेपर्ड दिखे। कालीमंगरी पर लेपर्ड दिखने के बाद सड़क पर आते-जाते राहगीर वहां रुक गए और मोबाइल केमरे में लेपर्ड की विडियो व तस्वीरें कैद कीं।
.
राहगीर हस्तीमल ने बताया कि काली मंगरी पर बड़े-बड़े पत्थरों के बीच लंबे समय से लेपर्ड परिवार रहता है। ऐसे में आसपास के गांव में आए दिन रात को मवेशियों के बछड़ों का शिकार हो रहा है। कालीमंगरी पर लेपर्ड दिखने के बाद ग्रामीणों का खौफ और बढ़ गया।
जानकारी के अनुसार कालीमंगरी पर देखे गए लेपर्ड काफी भारी भरकम व बड़े मुंह वाले होने से लोग अचंभित हैं। जोधपुरा गांव से महज 300 मीटर की दूरी पर है कालीमंगरी जहां लेपर्ड परिवार रहता है। लेपर्ड रात में जोधपुरा, पदमपुरा, काबरी, बाघपुरा, कलामदों का खेडा, सिमाल व आकोदिया का खेड़ा गांव में आए दिन मवेशियों के बछड़ों का शिकार कर रहे हैं, कालीमंगरी के आसपास बड़े-बड़े पत्थरों में कई बछड़ो के कंकाल भी नजर आए हैं।
[ad_2]
Source link