[ad_1]
मंगलवार देर रात को अमरपुरा हाईवे पर जरियाणा बाईपास के पास चोरों ने शराब की दुकान में चोरी कर ली।
सलूंबर जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद है। मंगलवार देर रात को अमरपुरा हाईवे पर जरियाणा बाईपास के पास चोरों ने शराब की दुकान में चोरी कर ली। दुकान से करीब 6.52 लाख रुपए की शराब चोरी कर फरार हो गए।
.
शराब दुकान मालिक मनीष चौधरी ने बताया कि सुबह आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा था। दुकान में जितनी शराब भरी थी, लगभग पूरी चोरी हो गई। चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन शराब की दुकान में तय समय सीमा के बाद सेल्समैन को सोने नहीं देता। ऐसे में सूनी शराब दुकानों पर आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। मामले की शिकायत जावर माइंस थाना पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। बता दें, एक सप्ताह पूर्व सेमारी थाना क्षेत्र में तहसील में कार्यरत सूचना सहायक राहुल मीणा पर लूट के इरादे से 3 बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। वहीं, सलूंबर हाईवे पर पुलिस चौकियां होने के बावजूद रात के समय लूट की वारदात से राहगीर खौफजदा हैं।
इधर, 5 माह से भटक रहा ज्वैलर, टेंशन में माता की मौत
जावर माइंस थाना क्षेत्र में 6 जनवरी 2024 को ज्वैलर मांगीलाल सोनी के यहां हुई सोना-चांदी की चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। वह कई बार पुलिस से गुहार लगा चुका है। इसको लेकर पीड़ित पुलिस को सीसीटीवी उपलब्ध करा चुका। पीड़ित मांगीलाल ने बताया कि पलोदड़ा चौकी के पास अमरपुरा में उनकी दुकान से 3 तोला सोना और 2 किलो चांदी चोरी हुई थी। इस टेंशन में उनकी माता का 2 माह पूर्व निधन हो चुका। पुलिस द्वारा कोई पड़ताल नहीं की जा रही है। ऐसे में चोरों के हौसलें बुलंद है।
इनपुट: दीपक पटेल
[ad_2]
Source link