[ad_1]
पुलिस ने फरार ठग को किया गिरफ्तार।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले की पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड करने वाले आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसका रिमांड लिया हा।
.
बता दें की बल्लभगढ़ की अग्रसेन चौकी में आरोपी के खिलाफ वर्ष 2020 में 8.5 लाख रुपए का फ्रॉड करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन आरोपी तभी से इस मुकदमे में फरार चल रहा था।
8.5 लाख रुपए का फ्रॉड कर हुआ था फरार
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राजू कुमार गांव सिवार जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश का तथा हाल में पंजाब के रुपनगर जिले की पावर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगो से इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे का फ्रॉड करता है।
आरोपी ने वर्ष 2020 में 8.5 लाख रुपए का फ्रॉड किया था। जिसमें आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ माननीय अदालत ने वर्ष 2023 में भगोड़े का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी के खिलाफ पंजाब में भी फ्रॉड का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को मुकदमे में पैसे की रिकवरी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Source link