[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
कानपुर में उमस भरी गर्मी सेहत के लिए खतरा बन रही है। गर्मी लगने के कारण शरीर में पानी और नमक की कमी होने से लोग बेहोश हो रहे हैं। मंगलवार को दो लोग बेहोश हो गए। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गर्मी लगने से बुखार, डायरिया और उल्टी-दस्त के शिकायत लेकर रोगी मंगलवार को हैलट ओपीडी में आए। इसके साथ ही लिवर रोगियों की दिक्कत बढ़ गई है।
डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी से इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ रहा है। कल्याणपुर के शमीम (50) को मंगलवार सुबह बेहोशी आई। परिजन लेकर हैलट पहुंचे। एंबुलेंस से रोगी को निकालने के लिए स्ट्रेचर लाए तो पता चला कि रोगी की मौत हो चुकी है। इसी तरह चकेरी के विनोद (47) की मौत हो गई। परिजन लेकर कार्डियोलॉजी आए थे। रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पांच गुर्दा फेल के रोगियों को हैलट इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग अभियान के प्रभारी डॉ. बीपी प्रियदर्शी का कहना है कि गर्मी लगने के रोगी बुखार के लक्षण लेकर आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link