[ad_1]
.
राज्य के इंटर कॉलेजों के एडमिशन सीटों में कटौती का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इन कॉलेजों के प्रिंसिपल और शिक्षकों का कहना है बिना प्लान के इंटर की एडमिशन सीटों को घटा दिया गया है। इसके विरोध में 11 जून को राज्य के 1250 शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक हड़ताल रहेगी। स्कूल- इंटर कॉलेजों के गेट पर ताले लटके रहेंगे। वहीं शिक्षक और कर्मचारी विरोध में प्रदर्शन करेंगे। वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद, मनीष कुमार, अरविंद सिंह और मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सोमवार को सीएम, मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर डिमांड से अवगत करा दिया गया है। इसमें इंटर की सीटें पहले की तरह करने, अनुदान राशि चौगुना करने के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने और बिहार की तर्ज पर वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांगें शामिल हैं।
डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद : रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में इस साल से डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है। वहीं जैक के एफिलिएटेड इंटर कॉलेजों में एडमिशन सीटें घटा दी गई हैं। जबकि इस वर्ष 3.78 लाख बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं। इंटर कॉलेजों में सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो छात्रों की मुश्किलें बढ़ना तय है। क्योंकि सरकारी प्लस टू हाईस्कूलों में सभी विषयों की पढ़ाई नहीं होती है।
[ad_2]
Source link