[ad_1]
हरियाणा के भिवानी में मंगलवार काे दो बाइक पर सवार होकर आए पांच युवकों ने एक फाइनेंस कंपनी कर्मचारी पर हमला कर 88 हजार 100 रुपए लूट लिया। वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी
.
जानकारी अनुसार भिवानी में एक प्राइवेट कंपनी में रिकवरी कलेक्शन का करने वाले गांव फरीदपुर थाना उकलाना निवासी अनीश ने बताया कि LNT FINANCE कंपनी की रिकवरी के लिए तोशाम आया था। गांव रतेरा में कुलदीप कलेक्शन के लिए सहायता कर रहा था।
इन औरतों से की थी रिकवरी
उन्होंने बताया कि गांव में आज 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तक सुमन पत्नी राजेश से 2850 रुपए, अंगूरी से 2000, अन्य अंगूरी से 2300 रुपए, मेवा देवी से 1850 रुपए व अन्य औरतों से कुल 88100 रुपए कलेक्शन किए थे।
गांव रतेरा में बाइकर्स ने डंडे से किया हमला
अनीश ने बताया कि सारी राशि लेकर गांव रतेरा से चला था। रतेरा मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो लड़कों ने मेरे हाथ पर डंडा मारा। मैं बाइक से गिर गया। मेरे दाहिने हाथ पर फिर डंडा मारा। तीन बाइक सवार और पीछे से आए और मेरी कमर पर डंडे मारे। बाइक से गिर गया तो मेरा बैग छीनकर ले गए। बैग में 88100 रुपए थे। घटना की सूचना मैनेजर को दी।
मैनेजर ने बुलाई पुलिस
लूटपाट करने वाले कुल 5 युवक थे। मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर कर पुलिस को बुलाया। तोशाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी, पुलिस ने आरोपियों की आसपास में खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link