[ad_1]
सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए
राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में आए दिन स्नेचिंग, चोरी, लूट
.
सीएम की बैठक में चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी सहित कई अधिकारी शामिल
एससी-एसटी मामले न रहे पेंडिंग, रखें ध्यान
आज की बैठक में सीएम ने कहा कि राज्य में एससी- एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों के आंकड़े आए दिन सामने आ रहे हैं। अधिकारी इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाने की दिशा में काम करें। इसके तहत दर्ज मामले पेंडिंग नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान दें और इसकी मॉनिटरिंग पूरी गंभीरता के साथ हो। वहीं नक्सल घटनाओं में जो जवान शहीद हुए हैं, उनके आश्रितों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले सभी लाभ समय पर मिल जाएं इसे भीसुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस कैंप से आमलोग न हों परेशान
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में जो पुलिस कैंप बने हैं। उन कैंपों की वजह से आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। ऐसे में अपराध नियंत्रण में अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में राज्य के शामिल पुलिस अधिकारी
अफीम की खेती करने वालों को करें चिह्नित
राज्य के ग्रामीण इलाकों में लोगों को अफीम की खेती में मदद करने वाले बाहरी तत्वों, इसकी खेती करने वालों तथा बाजार तक पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सीएम चंपाई सोरेन ने दिया।
वहीं कहा कि राज्य के कई शहरों में स्कूल -कॉलेज के आसपास ड्रग्स की अवैध बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में अवैध मादक पदार्थों और उसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
[ad_2]
Source link