[ad_1]
राहुल रांका दक्षिणी अफ्रीका में
झीलों की नगरी उदयपुर के राहुल रांका ने साउथ अफ्रीका में आयोजित अल्ट्रा मैराथन कोमरेट्स-2024 में हिस्सा लिया। उन्होंने यह दौड़ 86 किमी की दौड़ 8.50 घंटे में पूरी की।
.
उदयपुर के मेवाड़ी रनर्स के सदस्य अल्ट्रा रनर राहुल रांका ने डरबन शहर में हर साल होने वाली इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर से पहलीं बार राहुल रांका शामिल हुए। उन्होंने अपना उत्साह दिखाते हुए वहां पर यह दौड़ पूरी की।
उनके साथ गए आयरन मैन जितेंद्र पटेल ने बताया कि रविवार को डरबन में सुबह 5:30 बजे यानी भारतीय समय अनुसार 8:30 बजे यह अल्ट्रा मैराथन शुरू हुई। इसमें 23 हजार प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया।
उदयपुर से अल्ट्रा मैराथन में राहुल का हौंसला बढ़ाने के लिए टीम के रूप में आयरन मैन पटेल, मेवाड़ी रनर्स के साइकलिस्ट लवदेव बागड़ी और दिग्विजयसिंह भी साथ रहे जो 86 किलोमीटर के रन में राहुल को लगातार बुस्ट अप करते रहे।
अल्ट्रा मैराथन कोमरेट्स में दौड़ते उदयपुर के राहुल रांका
900 मीटर का जटिल एलिवेशन बड़ी बाधा
पटेल ने बताया कि 86 किलोमीटर की इस अल्ट्रा मैराथन के लिए 12 घंटे का कट ऑउट समय निर्धारित था, डरबन शहर से शुरू हुई यह मैराथन इस शहर से 86 किलोमीटर दूर अगले शहर पीटर मार्टिजबर्ग में पूरी हुई, जिसमे 900 मीटर का एलिवेशन भी पार करना बड़ी चुनौती था लेकिन राहुल ने 8 घण्टे 50 मिनट में इस टास्क को पूरा किया।
[ad_2]
Source link