[ad_1]
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में चौमूं कस्बे के चार लोगों की मौत होने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। चारों शव मंगलवार सुबह पूजा एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद उनको उनके पैतृक गांव चौमूं भिजवाए जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
.
वैष्णो देवी के दर्शन के बाद रविवार को सभी लोग शिव खोड़ी में दर्शन करने गए थे। वहां से लौटते समय आतंकियों ने उनकी बस पर फायरिंग कर दी थी। ड्राइवर के गोली लगने के बाद बस खाई में गिर गई थी। चारों मृतकों के शवों को जम्मू के अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए। इसके बाद शाम 6:00 बजे पूजा एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर रवाना कर कर दिए गए थे। शव सुबह करीब 9:30 बजे तक जयपुर स्टेशन पर पहुंचेंगे।
हादसे में इनकी हुई थी मौत
आतंकी हमले में मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। हमले में राजेंद्र सैनी (42) पुत्र हनुमान सहाय सैनी निवासी वार्ड 5, पांच्यावाली ढाणी, चौमूं (जयपुर) और उनकी पत्नी ममता सैनी (40) की मौत हो गई। वहीं, राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी पूजा सैनी (30) निवासी अजमेरा की ढाणी, हरमाड़ा (जयपुर) और पूजा के बेटे लिवांश उर्फ किट्टू (2) की मौत हुई है। पूजा के पति पवन सैनी (32) घायल हो गए, जिनको कटरा के नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पवन के पैर में फ्रैक्चर है।
[ad_2]
Source link