[ad_1]
भिंड के फूप कस्बे में उल्टी दस्त से पीड़ित बुजुर्ग मरीज।
भिंड जिले के फूप कस्बे में अचानक उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज एक दिन में एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय चिकित्सालय में पहुंचे। मरीजों की संख्या बढ़ती देख स्थानीय चिकित्सकों के कान खड़े हो गए। यह मरीज कस्बे के तीन अलग
.
पिछले दो दिनों में फूप कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज लगातार आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज वार्ड क्रमांक- पांच, वार्ड क्रमांक-छह और वार्ड क्रमांक-सात से आए है। ऐसे में मरीजों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया जा रहा है। कस्बे में दो दिन में एक दर्जन से ज्यादा मरीजों की संख्या आने पर अलर्ट जारी किया गया है। यह मरीज बुखार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द से पीड़ित है। इन मरीजों का उपचार किए जाने के बावजूद स्वास्थ्य में ज्यादा लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम उल्टी और दस्त की बीमारी फैलने का कारण जुटाने में लगी है।
पार्षदों के साथ मीटिंग की
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कस्बे के सभी वार्डों के पार्षदों के साथ सोमवार की शाम को बैठक की। वार्डों में बीमारी को लेकर अलर्ट किया गया है। पेयजल लाइन से होने वाली पानी सप्लाई को लेकर सतर्क किया गया है। ऐसा माना जा रहा हैकि किसी प्रकार से दूषित पानी वार्डों में पहुंच रहा है। इसलिए यह बीमारी अचानक बढ़ी है। ऐसे में पेयजल सप्लाई का पानी उपयोग में न लेने की बात भी कही गई है।
घरों में उबालकर पानी पीएं
इस पूरे मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उल्टी-दस्त, बुखार से पीड़ित मरीज लगातार आ रहे है। कस्बे के तीन वार्ड ज्यादा प्रभावित है। बीमारी से बचाव को लेकर सभी पार्षदों के साथ बैठक की गई है। पीने के पानी को लेकर विशेष सावधानी बरतने की बात कही गई है। लोग अपने घरों में पानी उबालकर पीएं। बीमारी की स्थिति में बिना लेटलतीफी किए चिकित्सक से उपचार लें।
[ad_2]
Source link