[ad_1]
एएमयू वीसी प्रोफेसर नईमा खातून एक प्रवेश परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करती हुईं
– फोटो : संवाद
विस्तार
एएमयू के बी.टेक, बी.आर्क और बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा में अलग-अलग परीक्षा कक्ष से चार परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिन्हें सील कर परीक्षा नियंत्रक के पास भेज दिया गया है। इससे पहले एमबीए की प्रवेश परीक्षा में दो परीक्षार्थियों को मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया था।
बी.टेक, बी.आर्क, बीएएलएलबी और बीएड की प्रवेश परीक्षा अलीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, कोझीकोड और दिल्ली में बने परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुबह की पाली में बी.टेक, बी.आर्क की प्रवेश परीक्षा हुई, जिसमें 14,250 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 11,346 यानि 79.60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। गणित, वाणिज्य और भौतिक विभाग में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए तीन परीक्षार्थियों के पास से आंतरिक सचल दल ने एक-एक मोबाइल बरामद किया।
शाम की पाली में बीएएलएलबी और बीएड की प्रवेश परीक्षा हुई थी। बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा में एक परीक्षार्थी के पास से मोबाइल मिला। बीएएलएलबी के लिए 4818 विद्यार्थियों और बीएड के लिए 2613 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली और उनकी टीम के साथ कला संकाय, सांख्यिकी विभाग, सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अजमल खान तिब्बिया कॉलेज सहित कई प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
सुबह की पाली में कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने प्रॉक्टर और उनकी टीम के साथ जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, वाणिज्य विभाग, आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल तथा कॉमर्स विभाग आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल बरामद किए गए हैं। परीक्षा अधीक्षक ने मोबाइल सील कर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय भेज दिए हैं। पूछताछ के लिए परीक्षार्थियों को प्रॉक्टर कार्यालय लाया गया, जहां उनसे नाम, पता और मोबाइल नंबर लेकर छोड़ दिया। इस प्रकरण को सात सदस्यीय जांच कमेटी के समक्ष रखा जाएगा, जो जांच आख्या देगी, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link