[ad_1]
भिण्ड में गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया गया। यह शहादत दिवस हर साल सिख कैलेंडर के मुताबिक जेष्ठ मास के 24वें दिन मनाया जाता है। सिख समाज व पंजाबी समाज के लोगों ने शहादत दिवस पर सिख धर्म के पंचम गुरू अर्जुन देव को याद करते हुए हाउसिंग कॉलोनी में
.
शहादत दिवस पर गुरु अर्जुन देव के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उन्हें महान कार्यों के लिए जाना जाता है। लोग इस दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं और श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं। सिन्धी एवं पंजाबी समाज के द्वारा हाउसिंग कॉलोनी में मीठे शर्बत की छबीली लगाई गई। जिसमें सभी राहगीरों को शर्बत एवं प्रसाद वितरण किया गया। सिख धर्म के अनुयायियों के द्वारा गुरुद्वारे में भी भक्तिभाव से पूजा अरदास की गई है।
छोटे बच्चों को गुरु अर्जुन देव के विषय में विस्तार से बताया गया। उनकी जीवनी को आदर्श बनाकर उस पर चलने के लिए भी समाज के द्वारा कहा गया है। इस अवसर पर शोभा बालवानी, दलजीत कोर, हेमा बालवानी, मधु कृष्णानी ,मधु अरोरा, रिंकी अरोरा, प्रीति मेहरोत्रा, नीलम अरोरा, पिंकी अरोरा, शिखा चावला ,सोनू चावला ,ज्योति कृष्णानी ,नरेंद्र सिंह अरोरा, देवेंद्र सिंह अरोरा, हर्षदीप सिंह अरोरा, सिमरन ,सीरत ,सृष्टि ,माही ,स्वाति ,जस्सी अरोड़ा मधु कृष्णानी रेखाकृष्णानी ऋचा कृष्णानी कंचन सिमरन फेरवानी, बबली चावला ,नरेंद्र चावला , बबलू सिन्धी , देवेन्द्र अरोरा, नरेंद्र अरोरा, दीपक चावला,निर्मल बलवानी,, साहिब अरोरा, दिनेश,बालवानी , रमेश मखीजा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link