[ad_1]
राजस्थान के एनसीआर क्षेत्र अलवर और भरतपुर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक है। इसके साथ ही जयपुर समेत 4 शहरों में 15 साल पुराने डीजल के कॉमर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक है। इस संबंध में आज जेडीए में हुई ट्रैफिक कंट्रोल ब
.
दरअसल,नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में आने वाले शहरों में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को डी-रजिस्टर्ड करने के आदेश परिवहन विभाग ने 2017 में जारी किए थे। एनसीआर के क्षेत्र में राजस्थान के अलवर और भरतपुर शहर आते हैं। इन शहरों में अवधि पार कर चुके वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं करने का नियम है।
इन शहरों में रोक लगाई गई थी
करीब 4 साल पहले परिवहन विभाग ने एनसीआर के अलावा राजस्थान में चार शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा को नॉन अटेनमेंट शहरों की श्रेणी में शामिल किया है। इनमें 15 साल पुराने डीजल कॉमर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी।
नहीं हो रही थी आदेश की पालना
अब तक इस आदेश की पालना ठीक तरह से नहीं हो रही थी। इसके बाद आज ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इस नियम की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिए गए है।
[ad_2]
Source link