[ad_1]
टीम द्वारा सील। (सांकेतिक)
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिक और पैथोलॉजी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। सीएमओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी झोलाछाप को निरीक्षण में एक पैथोलॉजी और पांच झोलाछाप मानक के विपरीत क्लीनिक संचालित करते पाए गए। इसमें पैथोलॉजी को सील कर दिया गया वहीं झोलाछापों को नोटिस जारी किया गया है।
सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने झोलाछाप के नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार को बिना पंजीकरण के संचालित होने वाली पैथोलॉजी और क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को सीएमओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी ने टीम के साथ कस्बा कुरावली और क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। टीम सबसे पहले कुरावली नगर पंचायत कार्यालय के पास संचालित जनता पैथोलॉजी पर पहुंची।
यहां संचालक से पंजीकरण संबंधी अभिलेख मांगे गए तो वह कुछ जवाब नहीं दे सका। इस पर पैथोलॉजी को सील कर दिया गया। टीम ने कस्बा के सिरसा रोड बंगाली क्लीनिक पहुंचकर संचालक हर्ष बघेल और मां भगवती हॉस्पिटल के संचालक सचिन कुमार के यहां पहुंची।
यहा भी पंजीकरण और डिग्री मांगी। लेकिन, वह कुछ दिखा नहीं सके तो नोटिस चस्पा कर दिया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने गांव कुंवरपुर पहुंचकर झोलाछाप आनंद कुमार और एस कुमार के यहां भी छापा मारा। संचालकों को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर सीएमओ कार्यालय पहुंचकर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि झोलाछाप के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। बिना पंजीकरण के क्लीनिक और पैथोलाॅजी का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। मरीज झोलाछाप के पास ना जाकर योग्य चिकित्सक से ही उपचार कराएं।
[ad_2]
Source link