उपेन्द्र तिवारी
बाल बाल बच्चे बस पर बैठे सवारी
ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
विण्ढमगंज| थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरूखाड़ में राष्ट्रीय रीवा रांची राज्य मार्ग एनएच 39 पर सोमवार की दोपहर दो बजे एक सवारी लदे बस और कोयला लदा ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई |जिससे बस पर सवार कई लोग घायल हो गए| जिन्हें 108 एम्बुलेंस से दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है |
जानकारी के अनुसार विण्ढमगंज से सवारी लेकर एक बस दुद्धी की ओर आ रही थी वहीं दुद्धी की ओर से कोयला से भरा ट्रक झारखंड की ओर जा रही थी | जैसे ही दोनों वाहन जोरुखाड गांव मे पहुँचे बस मे जोरदार टक्कर मारते हुए कोयला लदी ट्रक चार फिट गड्ढे में पलट गई | ट्रक के टक्कर से बस भी 20 फिट दूर पीछे खिसक गई|
बस पर लगभग 20 सवारी बैठे थे बस चालक अपनी सूझबूझ से तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया और बस को नियंत्रित किया , घटना में बस पर बैठे कई सवारियों को हल्की फुल्की चोटे आई और बड़ी घटना घटने से बच गयी|
जोरूखाड और फुलवार के बीच में वाहनों में अक्सर भिड़ंत होते रहती है और एक्सीडेंट होने का कारण तेज घुमाव पर एनएच किनारे लगे विशाल पेड़ो से बचने के चक्कर में चालक आपस में गाड़ी टकरा देते है जिससे अक्सर एक्सीडेंट होते रहता है| | उधर बस मालिक मदन वर्मा ने विण्ढमगंज थाना प्रभारी को घटना का सुचना दिया ,सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस घटना स्थल पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है|