[ad_1]
पेयजल समस्या को लेकर पीपली आचार्यन ग्राम पंचायत का घेराव, सरपंच को सौंपा ज्ञापन।
राजसमंद में पीपली आचार्यन गांव में पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्राम पंचायत का घेराव कर सरपंच को ज्ञापन सौंपा। गांव में पिछले 25 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के बाद आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पंचायत के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
.
जानकारी के अनुसार बाघेरी पेयजल योजना से गांव में पाईप लाईन द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही थी लेकिन पिछले 25 दिनों से पानी की सप्लाई बराबर नहीं हो रही थी। इससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार मोही गांव में बाघेरी परियोजना से आने वाली पाइप लाइन से किसी ने अवैध कनेक्शन कर दिया जिससे गांव तक पानी पहुंचने में परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत का घेराव करते हुए सरपंच से बात की और चेतावनी दी की अगर समय पर पेयजल समस्या समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। घेराव के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।
[ad_2]
Source link