[ad_1]
दो अलग-अलग कार्रवाई में 10 साइबर ठग गिरफ्तार।
डीग जिले के कैथवाड़ा थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की टीमों ने दो अलग-अलग जगह दबिश देकर 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। 2 नाबालिग को पकड़ा है। आरोपियों से 13 मोबाइल, 15 फर्जी सिम कार्ड और 1 ATM कार्ड जब्त किय
.
थाना अधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि, 9 जून को सूचना मिली थी कि, करीब 3 दिन से खेड़ा बासौली, पहाड़, धर्मशाला, सोलपुर के जंगल इलाकों से साइबर ठगों की लोकेशन आ रही है। सूचना पर थाने से दो अलग-अलग टीमें गठित की गई। दोनों टीमें मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
जंगल में बैठकर कर गैंग बनाकर कर रहे थे ठगी।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वह चोरी के फोन और सिम 2 से 3 हजार रुपये हस्सन निवासी खेड़ा गांव से खरीदते हैं। इसके अलावा ठगी की रकम को साइबर ठग सब्बा निवासी सोलपुर उन्हें निकाल कर देता है। इसके बदले वह कमीशन लेता है। तलाशी के दौरान आरोपियों से 13 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 1 ATM कार्ड मिले हैं। आरोपी होटल बुकिंग, पीजी बुकिंग, सस्ते दाम पर ऑनलाइन सामान का झांसा देकर लोगों से ठगी करते हैं।
[ad_2]
Source link