[ad_1]
पाली में प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मंचासीन अतिथि।
मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति की तरफ से शहर में चल रहे समर कैंप का समापन समारोह हैदर कॉलोनी स्थित सरहिंद स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें शिविर में भाग लेने वाली 160 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
.
शिविर में प्रशस्ति पत्र के साथ बालिकाएं।
फाउंडेशन के अंसार भाटी ने बताया कि अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर, स्कूल संचालक अब्दुल रशीद, फ़कीर मो प्रयासों से इस कैम्प में बालिकाओं को सिलाई, मेहंदी लगाने जैसे हूनर सिखाएं गए। जो आगे चलकर उनके जीवन में काम आ सके। प्रशिक्षक सय्यदा तेहेरीन बानो, अक्शा बानो, परवीन बानो, नोसिना बानो ने शिविर में बालिकाओं को सिलाई आदि सिखाई। शिविर के समापन समारोह में मौलाना मुस्ताक, मो आरिफ हाफिज,मो सद्दीक, मुकद्दर अली, मो आमीन गौरी, मो आरिफ, इंसाफ सोलंकी,जावेद सिरोहा, फकीर मोहम्मद,खालिद कादरी, लियाकत गौरी,इरफान अंसारी,संस्थापक परवेज अंसारी,जावेद जिलानी,वाहिद अली,अंसार भाटी,नादिर अंसारी, मो यासीन सबावत सहित कई जने मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link