[ad_1]
इंदौर के जोन के डीसीपी अचानक देर रात थाने का निरीक्षण करने जा पहुंचे। यहां उन्होंने रात में स्टाफ को मुस्तैद रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यह शहरी सीमा का थाना है, यहां अलर्ट रहना जरूरी है।
.
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा देर रात कनाड़िया थाने पहुंचे। यहां देर रात 1 बजे उन्होंने मालखाने में रखे सामान का जायजा लिया। उसे व्यवस्थित रखने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने हथियारों की स्ट्रिपिंग और असेम्बलिंग प्रकिया को देखा। उनका सही तरीके से पालन करने की पुष्टी की।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा देर रात कनाड़िया थाने में हथियों का निरीक्षण भी किया।
हवालात में बंदियों को रखने की स्थिति और संतरी को मुस्तैदी से चाक चौबंद रहने की बात कही। सबसे आखिर में उन्होंने रजिस्टर की जांच की। वहीं अपराध की डायरियों का निरीक्षण किया। उनके साथ रात में एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह भी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link