[ad_1]
पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा।
रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक लेने रोहतक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हार पर दुख जताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा की मदद की थी। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतगणना के दौ
.
पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 4 जून को मतगणना के दौरान वे मतगणना केंद्र पर गए थे। इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी आए थे। वहां मुलाकात के दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा से कहा कि अब क्यों शेखी बघार रहे हो, बहुत बोगस वोटिंग हुई है।
इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आपकी पार्टी (भाजपा) के जिन नेताओं से हमारी बातचीत तक नहीं हुई, उन्होंने भी खूब मदद की है। भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।
रोहतक में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा
चुनाव में हुई बोगस वोटिंग
बोगस वोटिंग पर उन्होंने कहा कि बोगस वोटिंग का मतलब है कि एक परिवार के 6 वोट हैं। जिसमें से तीन बाहर रहते हैं. तीनों के वोट डाले गए।इस चुनाव में ऐसा ज़्यादा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान कई बातें होती हैं, जिसका खुलासा कुछ समय बाद होगा। अब हम लोग मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link