[ad_1]
गिरिडीह के तिसरी वन विभाग की टीम ने रविवार को अवैध माइका लोड एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। वन विभाग ने अहले सुबह तिसरी के सिंघो में यह कार्रवाई की है। हालांकि चालक और माइका तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन वाहन को वनकर्मियों ने पकड़ लिया।
.
ब्रेक डाउन होने पर वाहन छोड़कर भागा चालक
मामले में वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि पंचरुखी जंगल से अवैध माइका लोडकर कोडरमा की ओर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तिसरी और गावां वन विभाग की टीम ने कोडरमा की ओर जाने वाले सारे रास्ते को सील कर दिया। हालांकि इस बीच तस्करों को इसकी भनक लग गई। चालक वाहन को सिंघो के पेशम नदी को पार कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान वाहन का ब्रेक डाउन हो गया, वनकर्मियों को आता देख चालक व अन्य वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसे जब्त कर कार्यालय लाया गया है। कहा कि मामले में माइका तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
वन विभाग की कार्रवाई के बाद जब्त वाहन..
[ad_2]
Source link