[ad_1]
क्षत्रिय घांची समाज के स्थापना दिवस को लेकर निकाली गई शोभायात्रा में डांस करते हुए युवतियां।
क्षत्रिय घांची समाज के 890वें स्थापना दिवस को लेकर रविवार को शहर में गाजे-बाजे के साथ शोभायत्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में घांची समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। उत्साह से लबरेज युवा और महिलाएं पूरे रास्ते डांस करते हुए चल रहे थे। रास्ते में जगह-
.
शोभायात्रा में शामिल घांची समाज की महिलाएं।
शहर के भलावतों के बास से रवाना होकर रैली शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए सोमनाथ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में शामिल पुरुष सिर पर साफा और सफेद धोती-कुर्ता पहने नजर आए। वही मातृशक्ति लाल पीली चुनरी ओढ़े नजर आई। विश्वेश्वर महाराज कुमार पाल सोलंकी ने सोमनाथ मंदिर में पाटन से लाकर शिवलिंग पाली में स्थापित किया था और क्षत्रिय घांची समाज के संस्थापक घांची राजा कुमार पाल सोलंकी की पुण्य स्मृति में समाज का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। शोभायात्रा के सोमनाथ मंदिर पहुंचने पर महाआरती की गई और उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। सोमनाथ महादेव से देश में सुख और शांति और समृद्धि की कामना की। सोमनाथ मंदिर में भगवान महाकाल महादेव व कुमार पाल सोलंकी को स्मरण किया।
सोमनाथ मंदिर में महाआरती करते घांची समाज के लोग।
चंद्रप्रकाश बोराणा ने बताया इसमें समस्त घांची समाज महासभा खांगड़ी के अध्यक्ष आनंद सोलंकी, ओमप्रकाश पंवार, माणक पंवार, पूर्व सभापति राकेश भाटी, श्रीकिशन परिहार, बाबूलाल बोराणा, भीमराज सोलंकी, लक्ष्मण पंवार,बाबूलाल पंवार,योगेश सोलंकी,फूलचंद भाटी, ललित पंवार,नरेश सोलंकी,बस्तीराम देवड़ा,गणेश बोराणा,भैरूलाल सोलंकी,रामलाल बोराणा,कालूराम देवड़ा प्रकाश महादेव,प्रकाश पंवार,गौरव देवड़ा,पारस देवड़ा,कुशल देवड़ा,केसाराम ,चेतन देवड़ा,हेमंत पंवार,राजेश पंवार,जितेंद्र पंवार,तरुण बोराणा,अजय सोलंकी,पिंकेश पंवार,देवकिशन देवड़ा,हेमंत पंवार सहित बड़ी संख्या में घांची समाज के लोग शामिल रहे।
शोभायात्रा में शामिल घांची समाज के लोग।
[ad_2]
Source link