[ad_1]
प्रेमिका से शादी करने में रोड़ा बनी पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रेमिका से शादी करने में अड़चन बन रही पत्नी की पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को प्रेमिका के कपड़े पहनाकर नहर में फेंक दिया। इस मामले में तारानगर पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्यारा पति और एक युवक अभी फर
.
तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया- 5 जून को गोगटिया कच्छावतान निवासी कानाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि मेरी बहन कंचन का उसके पति दानाराम से मनमुटाव चल रहा है। वह चार-पांच साल से पीहर में रही थी। एक जून को कंचन की नणद माया हमारे घर आई और कंचन को अपने साथ ले गई। बाद में पता करने पर सामने आया कि सरदारशहर निवासी दानाराम प्रजापत, कृष्ण कुमार प्रजापत, सवाई बड़ी निवासी हितेष प्रजापत और मेलूसर निवासी माया व रामदेवरा निवासी प्रेमिका बसंती प्रजापत ने गांव गोगटिया से कंचन का पिकअप में अपहरण कर लिया। इसके बाद सरदारशहर के पास पिकअप में गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए कंचन के शव को महाजन गांव के पास नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने इस संबंध में मृतका के जेठ वार्ड पांच सरदारशहर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रामकिशन प्रजापत, मृतका की नणद माया प्रजापत और प्रेमिका बसंती को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कृष्ण कुमार व बसंती को खण्डवा से रामपुरा जाने वाले रास्ते और माया को उसके घर से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में हत्यारा पति दानाराम और उसका भांजा हितेश अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।
हत्या के बाद बदले कंचन के कपड़े
तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया- गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि प्रेमिका बसंती प्रजापत अपहरण के समय अपने घर से एक ड्रेस एकस्ट्रा लाई थी। सरदारशहर के पास ही कंचन की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसकी ड्रेस बदली, जिससे पुलिस को किसी प्रकार का कोई शक नहीं हो। वहीं, एक जून को कंचन की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया। दो जून को उसका शव लूणकरण के पास नहर में मिला।
कंचन नहीं दे रही थी तलाक
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया- दानाराम और कंचन का चार-पांच साल से मनमुटाव चल रहा था। कंचन अपने पीहर में रह रही थी। दानाराम कंचन को तलाक देकर अपनी प्रेमिका बसंती के साथ शादी करना चाहता था। मगर कंचन दानाराम को तलाक नहीं दे रही थी। वह दानाराम और बसंती की शादी के बीच रोड़ा बनी हुई थी, जबकि दानाराम व बसंती के प्रेम प्रसंग के चलते ही कंचन की हत्या की गई है।
माया को बीच रास्ते उतारा
तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया- दानाराम ने गांव गोगटिया से कंचन का अपहरण किया था। उस समय पिकअप में दानाराम, कृष्ण कुमार, माया, बसंती व हितेष था। मगर दानाराम ने बीच रास्ते में माया को गाड़ी से उतार दिया। जबकि दानाराम, बसंती, हितेष व कृष्ण कुमार गाड़ी को सरदारशहर की तरफ ले गए। जहां रास्ते में कंचन का गला दबाकर हत्या कर दी।
इस टीम की मेहनत आई काम
तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया- मामला दर्ज होने के बाद ही पुलिस ने सभी आरोपियों के कॉल डिटेल और सीसटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें सभी आरोपी एक साथ दिखाई दिए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी गौरव खिड़िया, एएसआई सुमेर सिंह, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार, शेलेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश व सुलोचन शामिल थी।
[ad_2]
Source link