[ad_1]
पति-पत्नी में विवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रूठना मनाना हर रिश्ते में चलता है। लड़ाई झगड़ा हर किसी में होता है। पर, रिश्ते की डोर सबसे ज्यादा पति-पत्नी की टूट रही है। छोटी-छोटी बातों की नाराजगी दोनों का ही जीवन बर्बाद कर रही है। पुलिस लाइन में लगने वाले परामर्श केंद्र में हर बार खाने, कपड़े, नेल पॉलिश जैसे छोटे-छोटे कारणों से रूठ कर घर छोड़ने वाले मामले आते हैं। दहेज और लड़के की चाहत भी पति-पत्नी का रिश्ता तोड़ रही है।
जरा सी बात पर मामला सीधे थाने-चौकी पहुंच जा रहा है। पुलिस लाइन में लगने वाले परामर्श केंद्र पर सिर्फ एक दिन में ही 90 से अधिक मामले पहुंच रहे हैं। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार बताते हैं कि विश्वास और प्यार की कमी के कारण रिश्ते टूटने लगते हैं। परिवार के बड़ों की भी जिम्मेदारी है कि वे रिश्ता बनाए रखने में मदद करें। शनिवार को भी 98 मामले पहुंचे , जिसमें से 14 मामलों में समझौता कराया गया।
[ad_2]
Source link